12 से 16 अगस्त तक बख्शी स्कूल में होगा सत्यापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी आदर्श शास.बहु.उ.मा. विद्यालय में संचालित होने जा रहे स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में प्रतिक्षा सूची में शामिल विद्यार्थियों का भी दस्तावेज सत्यापन होगा. संस्था के प्राचार्य आरएल वर्मा ने बताया कि शासन की स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय योजना अंतर्गत कक्षा 1 से 9वीं तक अंग्रेजी माध्यम में प्रतिक्षा सूची में चयनित विद्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन किया जाना है जिसके लिये विद्यालय प्रशासन ने उच् च अधिकारियों के मार्गदर्शन में 12 अगस्त से 16 अगस्त तक विद्यालय में दस्तावेज सत्यापन किये जाने का निर्णय लिया है.