डॉ.जितेंद्र ताम्रकार को मिला राज्य स्तरीय सम्मान, स्वास्थ्य मंत्री ने की चिकित्सक की सराहना

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य स्वास्थ्य जागरूकता महाअभियान के तहत आयोजित राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में छुईखदान के वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.जितेंद्र कुमार ताम्रकार को जनसेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। राजधानी रायपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने उन्हें प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। मंत्री श्री जायसवाल ने मंच से डॉ.ताम्रकार के कार्यों की सराहना करते हुए कहा डॉ.ताम्रकार ने छुईखदान जैसे छोटे से नगर में बिना किसी सरकारी सहयोग के जिस समर्पण के साथ गरीब महिलाओं की सेवा की है वह पूरे राज्य के लिए प्रेरणादायक उदाहरण है। डॉ.ताम्रकार बीते कई वर्षों से निर्धन, पिछड़े और ग्रामीण वर्ग की महिलाओं को कम संसाधनों के बीच भी बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। आयुष्मान कार्ड और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के लिए उन्होंने कई नि:शुल्क सेवाएं प्रारंभ की हैं। मुफ्त सोनोग्राफी, आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को निःशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा। निःशुल्क सामान्य प्रसव जरूरतमंद महिलाओं को सुरक्षित डिलीवरी की सुविधा। ऑपरेशन डिलीवरी पर रियायत बिना किसी सरकारी सहायता के भी कम शुल्क में सर्जरी करते है।
रात में जीवनरक्षक सर्जरी बनी मिसाल
हाल ही में एक गंभीर अवस्था में लाई गई ग्रामीण महिला सरिता बाई बदला हुआ नाम की रात में की गई सफल सर्जरी ने डॉ.ताम्रकार के संवेदनशील और समर्पित व्यक्तित्व को फिर सिद्ध किया। धनाभाव के चलते जब अन्य अस्पतालों ने मरीज को लौटा दिया तब डॉ.ताम्रकार ने बिना शुल्क लिए उसकी जान बचाई। मरीज के परिजनों ने भावुक होते हुए कहा डॉक्टर साहब ने सिर्फ इलाज नहीं किया उम्मीद लौटाई है। छुईखदान और आसपास के गांवों में डॉ.ताम्रकार का नाम श्रद्धा और विश्वास से लिया जाता है। उनके मरीजों का कहना है कि जब अन्य अस्पताल इलाज से पहले फीस की बात करते हैं, तब डॉ. साहब बिना किसी भेदभाव के सेवा देते हैं। सम्मान ग्रहण करने के बाद डॉ.ताम्रकार ने कहा यह पुरस्कार मेरा नहीं उन महिलाओं की दुआओं का सम्मान है जिन्हें हमने इलाज दिया। जब तक समाज में एक भी महिला इलाज के अभाव में है,मेरी सेवा जारी रहेगी। डॉ.ताम्रकार आज केवल एक डॉक्टर नहीं बल्कि समाज के लिए आशा की किरण बन चुके हैं। उनका कार्य सामाजिक चेतना और चिकित्सा सेवा का एक बेहतरीन संगम है।