
मोर भुईयां कार्यक्रम में गूंजेगी छत्तीसगढ़ी बरखा कविता
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय, खैरागढ़ के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.राजन यादव की विशेष रेडियोवार्ता मंगलवार 1 जुलाई आकाशवाणी रायपुर से प्रसारित की जाएगी। यह वार्ता प्रातः 8ः30 बजे से शुरू होगी जहां मोर भुईयां कार्यक्रम के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी कविता म बरखा बरनन विषय पर कार्यक्रम दिया जायेगा। एमडब्ल्यू 198 केएचजेड पर रायपुर केंद्र सहित छत्तीसगढ़ के सभी आकाशवाणी केंद्रों और मोबाइल ऐप्स पर भी सुना जा सकता है। इस रेडियो वार्ता में प्रो.यादव ने वर्षा ऋतु के सांस्कृतिक और काव्यात्मक महत्व को छत्तीसगढ़ी जनपदीय कविता के माध्यम से उजागर किया है। उन्होंने धरती और किसान के रिश्ते, वर्षा के जीवनोपयोगी पक्ष, वर्षाकालीन पर्व-त्योहार, कृषि उपकरणों और कृषकों की व्यथा एवं आशा को छत्तीसगढ़ी काव्य की विभिन्न पंक्तियों के माध्यम से सस्वर प्रस्तुत किया है। प्रो.यादव की यह प्रस्तुति छत्तीसगढ़ी भाषा, लोकजीवन और ग्रामीण संस्कृति से जुड़े श्रोताओं के लिए एक सरस और ज्ञानवर्धक अनुभव होगा।