आंबेडकर जयंती में कांग्रेसियों ने किया संविधान निर्माता को नमन

बाबा साहेब की प्रतिमा में किया माल्यार्पण
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कांग्रेसियों ने अंबेडकर चौक पहुंचकर गरिमास्थली में माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर के नेतृत्व में कांग्रेस नेताओं ने नया बस स्टैंड स्थित अंबेडकर प्रतिमा में पहुंचे। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर विधायक यशोदा नीलांबर ने कहा डॉ.अंबेडकर आज सब समझ में वैश्विक स्तर पर एक विचारधारा हैं। उन्होंने समानता, सामाजिक न्याय और सर्वधर्म समभाव की नींव रखी। दलित, पिछड़े, वंचित, शोषित और महिलाओं को उनके वाजिब अधिकार दिलाये और आज जो स्वतंत्रता और समानता का अधिकार मिला है वह बाबासाहेब के ही संविधान की देन है। ऐसे में लोकतंत्र की ताकत को बनाये रखना ही हमारी बाबा साहेब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा डॉ.भीमराव अंबेडकर वंचित समाज एवं गरीबों के मसीहा थे और जीवन भर उनके किए कार्य और उनके विचारधारा वंचित वर्ग को प्रोत्साहित करती रहेगी। वह मानवों के बीच मनुष्यता एवं सर्वसमाज के आदर्श है। उन्होंने हमेशा समाज को एकजुटता-समरसता व समानता, बच्चों व विशेष तौर पर महिलाओं को शिक्षित बनाने का संदेश दिया जिसकी बदौलत भारत की आजादी के बाद अब हमारा देश उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है। कार्यक्रम में विधायक यशोदा वर्मा नीलांबर वर्मा, विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, जिला कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम सिंह ठाकुर, पं.मिहिर झा, कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष भीखम छाजेड़, ब्लाक अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, नगर पालिका उपाध्यक्ष रज्जाक खान, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पार्षद दिलीप लहरे, शत्रुहन धृतलहरे, विप्लव साहू, डॉ.अरूण भारद्वाज, रविन्द्र सिंह गहरवार, रतन सिंघी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन मौजूद रहे।