Advertisement
KCG

आंगनबाड़ी सहायिका के लिये 15 पदों पर होगी भर्ती, आवेदन 17 सितंबर तक

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छुईखदान के अंतर्गत जिला केसीजी में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों में विभिन्न पदों के लिये भर्ती की जाएगी। परियोजना छुईखदान के अंतर्गत आंगनबाड़ी सहायिका के 15 पद रिक्त हैं इसके अंतर्गत डण्डूटोला, परसाटोला, भूरसाटोला, बुढानभाठ जंगल, लावतरा, मडवाभाठा, भावे, छिंदारी, कौरूआ, बसंतपुर, हाथीझोला खुर्द, दल्ली, अक्लकुंआ, मुरूम व लमरा में आंगनबाडी सहायिका के लिये पद रिक्त हैं। आवेदन 3 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक कार्यालय परियोजना अधिकारी छुईखदान में स्वयं, प्रतिनिधि भेजकर या डाक द्वारा जमा कर सकते हैं। अंतिम तिथि के बाद के आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिये एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना छुईखदान से संपर्क किया जा सकता है।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page