प्रदर्शन के बाद तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिले में बड़ी मात्रा में हो रही अवैध शराब की बिक्री को लेकर महिला मोर्चा ने शराब दुकान के सामने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद महिला मोर्चा अध्यक्ष नीलिमा गोस्वामी की अगुवाई में महिलाओं ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा. नीलिमा गोश्वामी ने कहा कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जीत के बाद प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी. कांग्रेस को सत्ता में आये लगभग पौने 4 वर्ष बीत गया है उसके बाद भी घोषणा पत्र पर कांग्रेस सरकार द्वारा कोई अमल नहीं किया गया. शराब दुकान के अलावा नगर के हर गली मोहल्लेे तथा गांव-गांव में शराब की अवैध बिक्री निरंतर जारी है. दूसरी ओर स्कूली शिक्षा मंत्री द्वारा शराब को लेकर शर्मनाक बयान दिया गया जिसकी महिला मोर्चा खैरागढ़ घोर निंदा करती है. ऐसे बयान देने वाले सरकार के मंत्री अपने पद से तुरंत इस्तीफा दे.