अवैध शराब परिवहन करते दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शराब जप्त कर आरोपी को भेजा गया जेल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. खैरागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब का परिवहन करने वाले दो आरोपियों को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसर एसपी प्रफुल्ल ठाकुर, ओएसडी पुलिस अंकिता शर्मा व एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में क्षेत्र में अवैध शराब कोचियों के विरूद्ध कार्यवाही करने पुलिस टीम निकली थी. शुक्रवार 26 अगस्त को तकरीबन 7:55 बजे ग्राम दामरी-रूसे रोड तिराहे पर दबिश देकर पुलिस ने आरोपी घनश्याम मरकाम पिता कवलराम मरकाम उम्र 36 साल निवासी ढ़ाबा थाना ठेलकाडीह तथा मनीष राजपूत पिता रामराज सिंह राजपूत उम्र 39 वर्ष निवासी गातापार कला थाना ठेलकाडीह जिला राजनांदगांव को अधिक मात्रा में अवैध रूप से अंग्रेजी गोवा परिवहन करते पकड़ा गया. मोटर सायकल पल्सर में रखे 50 पौवा अंग्रेजी गोव शराब कीमत 6000 रुपये एवं मोटर सायकल सीजी 08 एबी 4081 कीमत 1 लाख रूपये को जप्त कर आरोपियों को हिरासत में लेकर शराब रखने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई. आरोपियों ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर दिया जिसके बाद दोनों आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि मुरली बघेल, प्रधान आरक्षक गन्नू लाल साहू व सुरेश खुंटे, आरक्षक दुलेश्वर साहू की अहम भूमिका रही.
यह खबर भी पढ़े……….पशुधन की पूजा-अर्चना कर पारंपरिक रूप से मनाया गया 41वाँ बैल दौड़ का पर्व