अवैध शराब परिवहन करते कोचिया गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले कोचिये को शराब परिवहन करते खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार एसपी संतोष सिंह व एएसपी संजय महादेवा के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में अवैध शराब कोचियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी है. रविवार 5 जून को साप्ताहिक बाजार के दिन अवैध शराब का परिवहन करते वाले कोचिया संतुराम वर्मा पिता खिलावन वर्मा उम्र 32 वर्ष ग्राम घोटवानी थाना धमधा को शनि मंदिर के पास मेन रोड में रोककर उसकी तलाशी ली गई जहां एक हरे रंग थैले में 12 बोतल गोल्डन गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब कीमत 4800 रूपये पुलिस ने बरामद की.

आरोपी को हिरासत में लेकर शराब रखने एवं परिवहन करने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जिस पर आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर दिया. पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ सउनि मयाराम नेताम, मुरली बघेल, प्रआर गन्नू लाल साहू, अगस्तुस खलखो, आरक्षक डुलेश्वर साहू की अहम भूमिका रही.

Exit mobile version