अवैध शराब तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार

गातापार पुलिस ने की कार्यवाही

एक आरोपी के कब्जे से वाहन जप्त

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गातापार थाना क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी अनुसार गातापार पुलिस को सूचना मिली कि मनोहर चौरे पिता मन्नु लाल चौरे उम्र 28 वर्ष ग्राम मुढ़ीपार में अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से अत्यधिक मात्रा में शराब छुपाकर बिक्री करने कि नियत से रखा हुआ है. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी गातापार उप निरीक्षक जीतेन्द्र डहरिया के मार्गदर्शन में पुलिस टीम गवाहों के साथ ग्राम मुढ़ीपार पहुुंचकर मनोहर चौरे के घर बाड़ी में रेड कार्यवाही की जहां 45 पौवा देशी प्लेन मंदिरा कीमत 3600 एवं बिक्री रकम 300 रूपये जुमला कीमत 3900 रूपये को जप्त किया गया.

दूसरी ओर मुकेशचंद पिता कपूरचंद निवासी घोटिया के द्वारा पुरानी इस्तमाली वाहन मोटर सायकल क्र.सीजी 08 एएल 5312 से अत्यधिक मात्रा में शराब बिक्री करने की नियत से शराब ले जाने की सूचना पर पशु चिकित्सालय गुमानपुर रोड पर पुलिस टीम पहुंची जहां रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी के फैशन प्रो मोटर सायकल में एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में 40 पौवा देशी प्लेन मंदिरा कीमत 3200 रूपये बरामद किया. पुलिस ने देशी पौवा सहित पुरानी इस्तमाली मोटर सायकल को जप्त कर लिया. उच् च अधिकारियों के मार्गदर्शन में दोनों आरोपियों क विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया एवं मामला अजामनतीय होने से न्यायालय अपर मुख्य न्यायालय खैरागढ़ के समक्ष आरोपियों को पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में सउनि जयमल उईके, प्रआर रमेश सिन्हा, आरक्षक नरेन्द्र ठाकुर, प्रेमसागर बांधव, योमन नेताम, पंचूराम, तेजकुमार टण्डन का सराहनीय योगदान रहा.

Exit mobile version