आरोपी से आबकारी एक्ट में कुल 35 पौवा शराब जप्त
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. पुलिस ने अवश्य शराब के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 35 पौवा शराब जप्त की है. एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी लालचंद मोहले के निर्देश तथा टीआई खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृृत्व मे थाना खैरागढ में अवैध शराब एवं जुआ/सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 25 दिसंबर को अवैध शराब बिक्री करने वाले कोचियो के विरूद्ध अभियान के तहत अवैध शराब की धर-पकड़ की गई है. पुलिस टीम ने ग्राम डुण्डा में घेराबंदी कर आरोपी मनोज यादव पिता स्व.पदुम यादव उम्र 23 साल ग्राम डुण्डा थाना खैरागढ़ को अवैध शराब बिक्री के लिये रखे ग्राम डूण्डा में पकडा गया जिसके कब्जे से 3.600 एमएल शराब कीमती 2,800/- को जप्त किया गया. आरोपी के पास शराब बिक्री के संबंध में वैध लायसेंस नहीं था. आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया. उक्त संपूर्ण कार्यवाही मे थाना खैरागढ़ मे पदस्थ थाना खैरागढ़ मे पदस्थ मोरजध्वज देशमुख, शंकरकारूनिक, मणिशंकर वर्मा, प्रदीप यादव, विजय कुर्रे, शिवलाल वर्मा, प्रदीप धनकर एवं थाना स्टाफ की अहम भूमिका रही है.