अवैध रूप से परिवहन करते डेढ़ लाख का कबाड़ बरामद

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. लंबे समय बाद शिकायतों के बीच खैरागढ़ पुलिस ने अवैध रूप से बड़ी तादाद में कबाड़ के परिवहन में लगे ट्रक सहित वाहन चालक व उसके सहयोगी को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। मुखबीर की सूचना के बाद एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देश व एएसपी नेहा पांडे व एसडीओपी लालचंद मोहले सहित टीआई जितेन्द्र बंजारे के मार्गदर्शन में घेराबंदी व नाकेबंदी कर दुर्ग स्टेट हाईवे पर अमलीपारा स्थित बीबीसी पेट्रोल पम्प के पास पुलिस दल को 10 पहिया हैवी व्हीकल ट्रक क्र. सीजी 04 डीए 6992 को रूकवाकर ट्रक की तलाशी ली गई। ट्रक की चेकिंग के दौरान बड़ी तादाद में कबाड़ सामग्री के रूप में सायकल, ड्रम, लोहे की रॉड, तेल टीना सहित अन्य सामान मिला। जिसके बाद ट्रक के चालक जयप्रकाश सिंह से कबाड़ परिवहन के संबंध में पूछताछ की गई। बताया जा रहा है कि 13 हजार 160 किग्रा अवैध कबाड़ ट्रक में मौजूद था जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 50 हजार रूपये आंकी गई है। पुलिस के मुताबिक यह सभी सामान चोरी का हो सकता है और इसी संदेह पर ट्रक सहित कबाड़ को जप्त कर ड्राईवर को गिरफ्तार किया गया है और धारा 35 (1)(ई)भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता/303(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। मामले में आरोपी जयप्रकाश सिंह पिता सुरूज देव सिंह उम्र 55 वर्ष निवासी नवीन नगर थाना पारडी जिला नागपुर (महाराष्ट्र) हाल निवासी किल्लापारा खैरागढ़ के विरूद्ध भी भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 35 (1)(ई) एवं भारतीय न्याय संहिता की धारा 303(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया है वहीं जप्त की गई कबाड़ सामग्रियों के स्वामियों की तलाश को लेकर पुलिस ने प्रयास की बात कही है। दूसरी ओर पुलिस की टीम अवैध रूप से चोरी का कबाड़ी सामान खरीदने वाले मालिक की तलाश में भी जुटी हुई है।

Exit mobile version