अवैध रूप से गांजा परिवहन करने वाले आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. एसपी त्रिलोक बंसल के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर एएसपी नितेश कुमार गौतम, एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना छुईखदान टीआई शिवशंकर गेन्दले एवं सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक अनिल शर्मा के नेतृत्व में थाना छुईखदान क्षेत्र में 10 नवंबर को फारेस्ट नाका के पास ग्राम हाटबंजा में एक व्यक्ति द्वारा अपने स्कूटी में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा परिवहन करने की मुखबीर से सूचना मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी सोमनाथ मंडावी पिता गौतरिहा मंडावी उम्र 24 साल निवासी ग्राम सारंगपुर थाना खैरागढ़ के कब्जे से 9 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती 74,700 रूपये एवं एक नग स्कुटी कीमती 30,000 रूपये जुमला कीमती 104700 रूपये जप्त किया गया। आरोपी सोमनाथ मंडावी को गिरफ्तार कर थाना छुईखदान में धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट पंजीबध्द किया गया। आरोपी को 11 नवंबर को न्यायालय के आदेशानुसार ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया। पुरी कार्यवाही के दौरान टीआई शिवशंकर गेन्दले, साईबर टीआई अनिल शर्मा, सउनि टैलेश सिंह, अरविंद सिंह यादव, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, मुनेन्द्र सिंह ठाकुर, आर. त्रिभुवन यदु, शिशुपाल साहू, विभाष सिंह, विनोद पोर्ते, देवलाल धुर्वे, गणेश नेताम, उदयशंकर बरेठ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Exit mobile version