
पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला किया दर्ज
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है जिसने दाऊचौरा पुल के पास धारदार चाकू लहराकर आम लोगों में डर और दहशत का माहौल पैदा किया। घटना की जानकारी 14 जनवरी 2026 को मुखबिर से प्राप्त हुई। सूचना मिलते ही थाना खैरागढ़ की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और युवक की घेराबंदी कर उसे रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजदीप सिंह, पिता केदार सिंह, उम्र 19 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 17 दाऊचौरा खैरागढ़ बताया। आरोपी के पास हथियार रखने के संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं था। मौके पर मौजूद गवाहों की मौजूदगी में आरोपी के कब्जे से धारदार चाकू जप्त किया गया। थाना खैरागढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 16/2026 धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय खैरागढ़ के आदेशानुसार न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की यह गतिविधि आम जनता के लिए गंभीर खतरा थी। समय पर सूचना मिलने और पुलिस की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। थाना खैरागढ़ पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि इस तरह की किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे।