अवंती पब्लिक स्कूल में मना 76वां गणतंत्र दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. लाराबन स्थित अवंती पब्लिक स्कूल में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा तिरंगा फहराया गया जिसके बाद राष्ट्रगान की प्रस्तुति हुई। इसके पश्चात छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जहां विजयी छात्रों को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रजभान लोधी ने सभी बच्चों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी वहीं उन्होंने संविधान एवं शाला प्रबंधन पर अपने विचार व्यक्त किये। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक श्रीमती यशोदा नीलांबर वर्मा ने स्कूल में नये भवन का विस्तार करने तथा सुविधाएं बढ़ाने के लिये सहयोग प्रदान करने की बात कही। कार्यक्रम में शाला प्रबंधक भूखन जंघेल, टीके चंदेल, ईश्वर वर्मा, पारस जंघेल, मकसूदन वर्मा, हर्ष दशरिया, प्राचार्य चैनू वर्मा, नीरज चंदेल, ईश्वरी वर्मा सहित शिक्षकगण व विद्यार्थीगण मौजूद रहे।