Advertisement
शिक्षा

बाल दिवस पर जागरूकता शिविर संपन्न

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. बाल दिवस के अवसर पर विधिक जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. सालसा बिलासपुर व राजनांदगांव जिला के विधिक सेवा अध्यक्ष अशोक कुमार तालुका विधिक सेवा समिति खैरागढ़ के अध्यक्ष चंद्र कुमार कश्यप, सचिव देवशीष ठाकुर के मार्गदर्शन में 18 नवंबर को  शा.उच्च.मा. विद्यालय पदुमतरा में बाल दिवस शिविर का आयोजन किया गया. बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है किन्तु स्कूलों का अवकाश होने के कारण से 18 नवम्बर को मनाया गया, यह स्वतंत्र भारत का पहला प्रधानमंत्री दिवंगत जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है 14 नवंबर 1889 को हुआ था नेहरू जी स्वतंत्रता सेनानी एवं आदर्श नेता थे वह बच्चों को देश की उन्नति और भविष्य का आधार मानते थे उनका कहना था कि बच्चे कुम्हार कि कच्ची मिट्टी के बने होते है. बच्चों को उन्नति के अनुसार आकार और आकृति देने की जरूरत होती है बच्चों का मन जीवन निश्च्छल निर्मल होता है. इस अवसर पर बच्चों के द्वारा खाने कि समाग्री एंव रंगोली प्रतियोगिता आयोजित कि जिसमें रंगीली प्रतियोगिता ग्रुप में हुआ जिसमें दीपिका साहू डाकेश्वरी पाल राधा, पूजा वर्मा प्रथम स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों की उपस्थिति रही. प्राचार्य श्रीमती संध्या किरण मिंज, समीरकांत, प्रसेनजीत मेश्राम छात्र संघ के शाला नायक/नायिका रेमन वर्मा, कु.ऋतु साहु का सराहनीय योगदान रहा. पैरालीगल वालेंटियर सुश्री कला प्रजापति ने विधिक शिक्षा की जानकारी देते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य के प्रति सजग रहें तभी देश का भविष्य कायम रहेगा. बाल दिवस पर शिक्षकों ने भी अपना वक्तव्य दिया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page