अल्फा नेशनल स्कूल में हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. दाऊचौरा स्थित अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल में नये वर्ष के उपलक्ष्य में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कर वार्षिक उत्सव में कार्यक्रम की प्रस्तुति देने वाले नन्हें छात्रों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में साहित्यकार व शिक्षक विनयशरण सिंह, होम्योपैथी विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ.घनश्याम ढेकवारे व प्राचार्य नुसरत बानो उपस्थित थे। बुधवार 1 जनवरी 2025 को नये साल के अवसर पर पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जहां वार्षिकोत्सव में विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने वाले नन्हें छात्रों को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इस दौरान पुरस्कार मिलने के बाद नन्हें छात्रों के चेहरे खिल उठे। कार्यक्रम में स्कूल की शिक्षकाएं भी मौजूद रही।

Exit mobile version