
छात्रों की नृत्य एवं नाटक प्रस्तुतियों को मिली खूब सराहना
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल दाऊचौरा खैरागढ़ में विगत दिनों आयोजित वार्षिक उत्सव समारोह हर्षोल्लास और सांस्कृतिक रंगों से सराबोर रहा। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस नेत्री एवं जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी शताक्षी सिंह, पूर्व जिला पंचायत सभापति एवं कांग्रेस नेता विप्लव साहू, साहित्यकार एवं शिक्षक विनयशरण सिंह तथा प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ.घनश्याम ढेखवारे प्रमुख अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य नुसरत बानो ने स्वागत उद्बोधन देते हुए कहा कि आज भी समाज में गृहिणियों को कम आंका जाता है जबकि परिवार और समाज के निर्माण में उनकी भूमिका अमूल्य है। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से एकल माताओं द्वारा बच्चों का पालन-पोषण कर उन्हें एक सफल और जिम्मेदार नागरिक बनाना अत्यंत चुनौतीपूर्ण कार्य है। ऐसे में हर क्षेत्र में गृहिणियों का सम्मान होना चाहिए क्योंकि वे इसकी वास्तविक हकदार हैं।
छात्र-छात्राओं ने दी नयनाभिराम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम की शुरुआत वेलकम सॉन्ग और मनमोहक छत्तीसगढ़ी नृत्य से हुई। इसके पश्चात शिक्षा पर आधारित नाटक, कॉमेडी एक्ट और विविध नृत्य प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन नुसरत बानो एवं रोशनी निर्मलकर ने किया। अभिनय में रूपा यादव, नफीसा बानो, नौशिदा अली एवं सोनाली बैस ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया वहीं नृत्य प्रस्तुतियों में रोमा निर्मलकर, लक्ष्मी साहू, दिव्या जैन, मनीषा निषाद, हेमेश्वरी साहू और निशा नागरे ने दर्शकों की खूब सराहना बटोरी। प्रत्येक कक्षा द्वारा चार-चार प्रस्तुतियां दी गईं और कुल मिलाकर 42 नृत्य, सोलो डांस एवं अभिनय कार्यक्रम वार्षिक उत्सव में शामिल रहे।
अतिथियों ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
समारोह को संबोधित करते हुए अतिथियों ने कहा कि अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल शिक्षा के साथ-साथ संस्कार और सर्वांगीण विकास की दिशा में सराहनीय कार्य कर रहा है। राजकुमारी शताक्षी सिंह ने विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विप्लव साहू ने कहा कि विद्यालय का वातावरण विद्यार्थियों के नैसर्गिक शैक्षणिक विकास के लिए अनुकूल है जिससे बच्चे न केवल शैक्षणिक रूप से बल्कि सांस्कृतिक और नैतिक रूप से भी सशक्त बन रहे हैं। विनयशरण सिंह ने शिक्षा को जीवन निर्माण का आधार बताते हुए कहा कि ऐसे मंच बच्चों की छिपी प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं वहीं क्षेत्र के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ.घनश्याम ढेखवारे ने विद्यालय की गरिमा और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वस्थ सोच और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा ही समाज को सही दिशा दे सकती है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय प्रबंधन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया। वार्षिक उत्सव समारोह विद्यार्थियों की प्रतिभा, शिक्षकों के मार्गदर्शन और विद्यालय की गरिमा का सजीव उदाहरण बनकर सामने आया।