अल्फ़ा नेशनल मॉडल स्कूल में उत्साहपूर्वक मनाया गया बाल दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। अल्फ़ा नेशनल मॉडल स्कूल में देश के प्रथम प्रधानमंत्री एवं स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय की प्राचार्य सुश्री नुसरत बानो के मार्गदर्शन में आयोजन को विशेष रूप से आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान से जोड़ा गया जिसके अंतर्गत बाल मेले का सफल आयोजन किया गया। मेले में नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाकर स्वादिष्ट व्यंजनों की बिक्री की। बच्चों में आत्मनिर्भरता की पहल को प्रोत्साहित करती इस गतिविधि की अभिभावकों एवं आगंतुकों ने सराहना की। आयोजन में बच्चों, अभिभावकों और शिक्षिकाओं की उत्साहपूर्ण सहभागिता रही। अभिभावकों के लिए सुरीली कुर्सी दौड़, माताओं के लिए चम्मच दौड़ तथा विद्यार्थियों के लिए कई मनोरंजक खेल प्रतियोगिताएँ आकर्षण का केंद्र रहीं। आत्मनिर्भर खैरागढ़ अभियान के स्वयंसेवियों शमशूल होदा खान, वंदना टांडेकर, अमीन मेमन, नीलम राजपूत, जहीन खान, आकाश तिवारी एवं अनुराग शांति तुरे ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार और नन्हे प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावक, शिक्षिकाएँ एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।

Exit mobile version