भाजपा पार्षद दल पहुंचा कलेक्ट्रेट, डीएमएफ मद से खरीदे गये फायर ब्रिगेड घोटाले की जांच की हुई मांग

भाजपा पार्षदों ने कार्यवाही के लिये कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर पालिका के द्वारा खरीदे गये फायर ब्रिगेड की गुणवत्ता व भुगतान की जांच कर मामले में उचित कार्यवाही की मांग को लेकर भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपा है. सौंपे ज्ञापन में भाजपा पार्षद विनय देवांगन, चंद्रशेखर यादव, रूपेंद्र रजक व पुष्पा सिंदूर ने बताया कि दो साल पहले नगर पालिका द्वारा डीएमएफ मद से लगभग 35 लाख रूपये की लागत से 2019 में अग्रिशमन वाहन की खरीदी की गई थी. तत्कालीन पार्षदों ने नये वाहन की जगह पुराने वाहन को डेटिंग-पेंटिंग कर खरीदी करने का आरोप लगाते हुये तत्कालीन नगर पालिका अधिकारी सहित कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की थी.

अग्निशमन वाहन की खरीदी के तीन माह बाद ही वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के पश्चात तीन साल बाद भी वाहन का सुधार नहीं हो पाया है जिसके चलते वाहन मरम्मत के लिये पड़ा है. भाजपा पार्षदों ने बताया कि इससे पहले भी उक्त मांग को लेकर जुलाई माह में डॉ.जगदीश सोनकर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की गई थी लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी मामलें में किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई. पार्षदों ने उक्त मामले को जनहित से जुड़ा होना बताते हुये प्रकरण की जांच कर दोषी पाये जाने वाले अधिकारियों-कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है. इस दौरान पूर्व नपा उपाध्यक्ष रामाधार रजक, वार्ड क्र.07 गोल बाजार के पार्षद प्रतिनिधि विकेश गुप्ता, वार्ड क्र.10 लालपुर के पार्षद प्रतिनिधि राजेश देवांगन व वार्ड क्र.14 सोनेसरार के पार्षद प्रतिनिधि कमलेश कोठले उपस्थित थे.