समापन समारोह में छात्रों को किया गया सम्मानित
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान खैरागढ़ की प्राचार्य तारणी सिंह के मार्गदर्शन में ग्राम अमलीडीह कला में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन किया गया. समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा उपस्थित थी जिनके द्वारा स्वयंसेविकाओं का सम्मान किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य श्रीमती द्रोपति गिरधारी वर्मा ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में सरपंच दिनेश वर्मा व कांग्रेस के सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष कोमल वर्मा उपस्थित रहे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुये विधायक श्रीमती वर्मा ने स्वयंसेवकों से कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना नवयुवकों में सेवा एवं अनुशासन सिखाती है साथ ही इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. ग्रामीण स्तर के जीवन से नवयुवक अवगत होते हैं जो आगे चलकर बेहतर राष्ट्र निर्माण में उपयोगी साबित होता है.
एनएसएस स्वयंसेवकों को एक मंच प्रदान करता है जिससे वे एक अच्छा वक्ता बन सकते हैं, इसके साथ ही राजनीतिक व सामाजिक जीवन जीने की कला सिखाती है. इस दौरान स्वयंसेविका नफीसा बाने सहित अन्य लोगों की मांग पर विधायक श्रीमती वर्मा ने गांव के मुख्य मार्ग के मरम्मत के लिये 5 लाख रूपये प्रदान करने की घोषणा की वहीं अभिनव सोनी व अन्य स्वयंसेवकों द्वारा शिविर के दौरान बर्तनों की समस्या से अवगत कराया गया जिसे लेकर बीटीआई खैरागढ़ को बर्तन खरीदी के लिये 50 हजार रूपये प्रदान करने की घोषणा की. इस दौरान जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू ने स्वयंसेवकों को बौद्धिक चर्चा के दौरान कैरियर निर्माण एवं वैज्ञानिक तत्वों के बारे में विभिन्न घटना व अध्ययन को लेकर विस्तार पूर्वक जानकारी दी जहां शेखू वर्मा ने भी बौद्धिक चर्चा में हिस्सा लिया. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भंडारपुर के कार्यक्रम अधिकारी राजेश ठाकुर ने एनएसएस के संबंध में जानकारी दी. इस दौरान स्वयंसेविका कु.सोनल वर्मा को भी सम्मानित किया गया. शिविर के सफल संचालन के लिये कार्यक्रम अधिकारी केके वर्मा को बधाई दी गई.