सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष डीके लिल्हारे द्वारा राजनांदगांव जिला अंतर्गत विकासखंड/तहसील के कार्यवाहक अध्यक्ष पद के लिये कर्मचारियों की नियुक्ति सूची विगत 23 जुलाई को जारी की है. संघ के जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में तहसील स्तरीय बैठक आयोजित की गई थी जिसमें प्रमुख रुप से राजनांदगांव जिले में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान एवं विकासखंड खैरागढ़ के तहसील अध्यक्ष की नियुक्ति के संबंध में गहन चर्चा की गई. उपस्थित सभी लिपिकों के द्वारा सर्वसम्मति से विकासखंड छुईखदान के आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल में पदस्थ लिपिक अभिलेख सिंह को सर्वसम्मति से कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष छुईखदान व तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक सुरेश गुप्ता को कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष छुईखदान, शा.उ.मा.शाला मुढ़ीपार में पदस्थ लिपिक आलोक वैष्णव को कार्यवाहक तहसील अध्यक्ष खैरागढ़ तथा शा.उ.मा.शाला अमलीपारा में पदस्थ लिपिक दुर्गेश सिंह को कार्यवाहक ब्लॉक अध्यक्ष खैरागढ़ मनोनीत किया गया है. निर्णय का समस्त छुईखदान व खैरागढ़ ब्लॉक तहसील के लिपिकों के द्वारा स्वागत किया गया. उक्त बैठक में प्रमुख रूप से संघ के समस्त जिला पदाधिकारी उपस्थित थे. अध्यक्ष बननेे के बाद अभिलेख सिंह ने कहा कि उन्हें एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है जिसका निर्वहन वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन में पूरी ईमानदारी के साथ करेंगे. उनका उद्देश्य संघ के सभी कर्मचारियों के हित में काम करना होगा. उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है.