

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती तथा जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवम्बर को खैरागढ़ में दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित होंगे। दोनों ही कार्यक्रमों में लोकसभा क्षेत्र राजनांदगांव के सांसद संतोष पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। जिला मुख्यालय खैरागढ़ में प्रातः 9 बजे से यूनिटी मार्च का आयोजन किया जाएगा जो अटल गार्डन से प्रारंभ होकर कलेक्ट्रेट, अम्बेडकर चौक, इतवारी बाजार, अमलीपारा होते हुए प्राथमिक शाला धनेली तक निकलेगा। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने पदयात्रा के सफल संचालन के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे हैं। इसके साथ ही जनजातीय गौरव दिवस पर जिला मुख्यालय स्थित स्व.लाल दिलीप सिंह स्मृति भवन में भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम होगा यहां प्रधानमंत्री का जनजातीय समाज को समर्पित संदेश वर्चुअल माध्यम से प्रसारित किया जाएगा। कार्यक्रम में जनजातीय नायकों के सम्मान, पारंपरिक नृत्य-गीतों की प्रस्तुतियाँ तथा अमर शहीद वीर नारायण सिंह स्मृति लोक कला मंडल की विशेष प्रस्तुति आकर्षण रहेंगी। जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों का बहु-विभागीय शिविर भी लगाया जाएगा जिसमें स्वास्थ्य जांच, आधार पंजीयन, महिला एवं बाल विकास, बैंकिंग, आरटीओ, पीएम–किसान, आयुष्मान कार्ड, जनधन खाता, मुद्रा लोन, पेंशन सहित अनेक सेवाएं एक ही स्थान पर उपलब्ध कराई जाएंगी। दोनों महत्वपूर्ण आयोजन में प्रशासन ने अधिक से अधिक नागरिकों से अपील की है कि वे दोनों कार्यक्रमों में शामिल होकर राष्ट्रीय एकता तथा जनजातीय गौरव का संदेश मजबूत करें।