अपने कथित पूर्व प्रेमी की तेज रफ़्तार बाइक से कूदी युवती, गंभीर अवस्था में रिफर

Oplus_131072

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नये साल के जश्न के बीच कथित तौर पर एक पुराने प्रेम प्रसंग को लेकर खैरागढ़ में कौतूहलकारी घटना सामने आई है। खबर है कि अपने कथित पूर्व प्रेमी की तेज रफ़्तार बाइक से युवती अपनी जान हथेली में रखकर जानबूझकर कूद गई। बाइक से कूदने के बाद युवती को गंभीर अवस्था में खैरागढ़ सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया है। घटना के बाद अस्पताल में युवक ने बताया कि चलती बाइक में युवती के साथ उसका विवाद हो गया और फिर युवती ने जान की परवाह किये बगैर चलती बाइक से छलांग मार दी। बताया जा रहा है कि घटना में घायल युवती खैरागढ़ महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है और उसकी पहचान ग्राम काँचरी निवासी संजना तोड़े, उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई है। उसका दोस्त जो कथित तौर पर खुद को उसका पूर्व प्रेमी बता रहा है उसका नाम आदित्य मार्कण्डेय उम्र 21 वर्ष लालपुर वार्ड खैरागढ़ का निवासी है। युवक अपने बाइक से युवती को कॉलेज से युवती के घर ग्राम काँचरी छोड़ने जा रहा था तभी ग्राम काँचरी के तालाब के पास युवती अचानक चलती गाड़ी से विवाद के बीच कूद गई जिससे उसके चेहरे, सिर और हाथ-पैर में बुरी तरह चोट आयी है। युवती को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रिफर कर दिया गया है। युवती चलती गाड़ी से क्यों कूद गई ये अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले को लेकर युवक कुछ भी बताने से आनाकानी करता रहा लेकिन दुर्घटना के बाद युवक खुद उसे अपनी बाइक में लेकर खैरागढ़ अस्पताल पहुँचा और वह उपचार के दौरान पूरे समय युवती के साथ रहा वहीं युवती को राजनांदगांव रिफर करने के बाद युवती के परिजनों के साथ युवक भी साथ गया है। अलबत्ता खैरागढ़ अस्पताल में युवती के उपचार के दौरान युवक और युवती के परिजन आपस में भिड़ गये थे जिन्हें बाद में दोनों के स्वजातीय परिजनों ने ही शांत कराया। इधर मामले की जानकारी के बाद खैरागढ़ पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version