अपनी मांगों को लेकर को आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका करेंगी धरना प्रदर्शन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. अपनी विभिन्न जायज मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका आगामी शुक्रवार 8 नवंबर को धरना प्रदर्शन करेंगी। केसीजी सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन के साथ रैली निकालकर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। उक्त धरना प्रदर्शन को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संयुक्त मंच छत्तीसगढ़ के प्रान्तीय बैठक में निर्णय लिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्यरत कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं जीने लायक वेतन, बुढ़ापे का सहारा पेंशन-ग्रेज्युटी, समूह बीमा योजना जैसी मूलभूत सुविधाओं की मांग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाएं केन्द्र संचालन और विभागीय योजनाओं के विभिन्न योजनाओं के सफल क्रियान्वयन और उसका लाभ जन-जन को पहुंचाने का काम करती हैं। पर्याप्त सुविधा और उचित प्रशिक्षण के अभाव के बाद भी सभी जानकारियां मोबाईल या विभाग के मंशानुरूप कर रहे हैं। विभागीय कार्याें आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन के साथ ही साथ बीएलओ, निर्वाचन, एनजीओ सहित अन्य विभागों का कार्य भी कर रही हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनको स्वयं सरकार कहती है कि मानसेवी है और ड्रेस नहीं पहनने पर मानदेय काटना, ड्रेस को ही पहचान बताना कहां तक सही है। दुखद बात यह भी है कि विभागीय गतिविधियों के संचालन में आ रही समस्याएं शासन के मंशानुरूप मिलने वाली सुविधा यथा-समय पर हर माह के 5 तारीख तक मानदेय भुगतान, मिनी का पूर्ण करने में हो रहे भ्रष्टाचार, सहायिकाओं को रिक्त कार्यकर्ता के पद पर पदोन्नति दिये जाने की विसंगति, मोबाईल और नेट सुविधा की बात करने और अपनी मूलभूत सुविधाओ की बात करने, अपने हक की आवाज को शासन-प्रशासन तक रखने वाले संघ पदाधिकारियों को टारगेट में रख कर सेवा बर्खास्तगी की कार्यवाहियों को संयुक्त मंच ने विभागाध्यक्ष संचालक के साथ बैठक कर चर्चा की और ज्ञापन सौपा गया। इसी तरह ड्रेस के संबंध मे चर्चा की गई लेकिन उसके कोई सार्थक परिणाम नही आने से क्षुब्ध है और शासन का ध्यानाकर्षण करते हुये संयुक्त मंच के 19 अक्टूबर को रायपुर में आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 नवंबर को पूर्व में सौपे गये और लंबित 15 सूत्रीय मांग पत्र का निराकरण, श्रीमती सुमन यादव मंच पदाधिकारी की बहाली और सुपरवाईजरों के लिये भी ड्रेस कोड लागू करने तथा विभाग के अंतर्गत एक स्थान पर तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों के स्थानान्तरण अन्यत्र किये जाने संबंधी मांग को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, काम बंद-केन्द्र बंद का निर्णय लिया गया है। संयुक्त मंच की बैठक में केसीजी जिले से पिंकीं ठाकुर व लता तिवारी सहित अन्य जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version