अनुसूचित जाति वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण देने राज्यपाल से मांग

जिला सतनाम समिति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अनुसूचित जाति वर्ग को 16 प्रतिशत आरक्षण का लाभ देने जिला सतनाम समिति ने राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन में ज्ञापन में समाज के जिला अध्यक्ष सहित उमेश कोठले, तामेश्वर बर्मन व अन्य पदाधिकारियों ने बताया है कि छग प्रदेश में अनुसूचित जाति वर्ग प्रांत की कुल आबादी के एक बड़े भाग का प्रतिनिधित्व करता है. छग सरकार के द्वारा छलपूर्वक आरक्षण को 16 प्रतिशत से घटाकर 13 प्रतिशत कर दिया है जो अनुचित है. छग उच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के 16 प्रतिशत आरक्षण को संवैधानिक व सही माना गया है और आदेशित किया है कि इसके विपरीत निर्णय लेते हुये छग सरकार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के आरक्षण को 13 प्रतिशत घटना गया है. समाज के लोगों ने अनुसूचित जाति वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुये 16 प्रतिशत आरक्षण की स्वीकृति प्रदान करने की मांग की है.
