दनिया पुल का निर्माण कार्य रुका, जनहित में कार्य प्रारंभ करने कांग्रेसियों ने सांकेतिक चक्काजाम कर दिया धरना

सत्यमेव न्यूज गंडई पंडरिया. बहुप्रतीक्षित दनिया पुल का निर्माण कार्य रुकने को लेकर जनहित में कार्य प्रारंभ करने कांग्रेसियों ने सांकेतिक चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया। जानकारी अनुसार दनिया पुल जिसके निर्माण पर एक व्यक्ति विशेष के द्वारा रोक दिया गया है, रोके जाने के विरोध में व निर्माण कार्य के लिए ब्लाक कांग्रेस कमेटी गंडई के तत्वाधान में सांकेतिक धरना प्रदर्शन एवं चक्का जाम किया गया। रविवार को दोपहर लगभग 1 बजकर 30 मिनट में दनिया पुल से आगे पंडाल लगाकर धरना प्रदर्शन किया गया

इस दौरान भाजपा सरकार, एवं उसकी रीति पर जमकर हल्ला बोला गया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक राजनांदगांव के पूर्व अध्यक्ष नवाज खान ने कहा कि एक ओर महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओ को हर माह 1 हजार रुपया दिया जा रहा है वही उसकी भरपाई दूसरी ओर बिजली बिल में वृद्धि, शराब के क्वालिटी में कमी और रेट में वृद्धि के साथ ही गांव-गांव में शराब बिकवा कर महतारी वंदन योजना के पैसों की वसूली किया जा रहा है। कुछ माह बाद नगरीय निकाय व त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव हो जानें के बाद गरीबो को दिये जाने वाले राशन जो 7 किलो मिलता था 5 किलो कर दिया जाएगा। इसकी तैयारी भाजपा के द्वारा किया जा चुका है इसी के साथ धरना सभा को जिला अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, जिला उपाध्यक्ष उत्तम सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मिहिर झा, संजू चंदेल, रंजीत चंदेल, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष भिज्ञेश यादव, गोविंद जंघेल, टीकम साहू, धर्मेंद्र मंडावी सहित आधे दर्जन से अधिक कांग्रेस नेताओं ने सम्बोधित किया। धरना प्रदर्शन के समाप्ति के बाद दनिया पुल के पास ही सड़क पर बैठकर आधा घण्टा सांकेतिक चक्काजाम कर जमकर नारेबाजी की गई और राहुल गांधी जिंदाबाद, भूपेश बघेल जिंदाबाद के जमकर नारे लगाये। बता दे कि चक्का जाम में अप्रत्याशित घटना न हो इसके लिए ख़ैरागढ़, छुईखदान, गंडई थाना प्रभारी सहित पुलिस के जवान 50 से अधिक की संख्या में उपस्थित रहे। धरना प्रदर्शन व सांकेतिक चक्का जाम के दौरान मन्नू चंदेल, रामकुमार पटेल, कामदेव जंघेल, हेमंत वैष्णव, कोषन, गोविंद जंघेल, ताराचंद, सम्पूरन टंडन, ईश्वर यादव, देवलाल पुल्तस्य, अमन सोनी, मिथलेश साहू, नोहर साहू, अमित टंडन, सनत निषाद, रिंकू दुबेले, खुमेश्वर यादव, झूमन गोड, नोहर गोड, अलिंद्र यादव, वासु खुसरो, किशन निषाद, लाकेश्वर मेहर, लूपचंद निषाद, राकेश निषाद सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं के साथ किसान और ग्रामीण उपस्थित रहे।