ऑनलाइन फ्रॉड से बचने विद्यार्थियों को दी गई जानकारी
बाजार अतरिया. नवीन शासकीय महाविद्यालय बाजार अतरिया में स्मार्ट निवेशक जागरूकता कार्यक्रम के तहत भारत सरकार की वित्तीय समायोजन योजना के अंतर्गत स्टेट ट्रेनिंग ऑफिसर हरिशरण सिंह द्वारा व्याख्यान दिया गया। व्याख्यान में वित्तीय साक्षरता का परिचय देते हुए वित्तीय प्रबंधन निवेश व साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूकता और ज्ञान प्रदान करने की पहल की गई साथ ही सेबी के महत्व को लेकर बताया गया कि यह व्यक्तियों को सूचित निर्णय लेने और वित्तीय धोखाधड़ी का शिकार होने से बचने में सक्षम बनाता है। इस कार्यक्रम के मुख्य बिंदु के रूप में वित्तीय साक्षरता का बुनियादी परिचय देते हुए व्यक्तिगत साक्षरता का आधार, व्यक्तिगत वित्त का प्रबंध, बचत और समझदारी से निवेश जैसी बुनियादी अवधारणाओं से छात्रों को परिचित कराया गया। इसके अलावा सेबी कार्यक्रम में डिजिटल वित्तीय साक्षरता का महत्व, यूपीआई, नेट बैंकिंग एवं मोबाइल वॉलेट जैसी विभिन्न भुगतान विधियों के बारे में शिक्षित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को विभिन्न वित्तीय नीतियों की जानकारी देते हुए बताया गया कि वित्तीय नीतियां आर्थिक गतिविधियों के विभिन्न पहलुओं को किस तरह नियंत्रित करती है। वित्तीय योजना के अंतर्गत केंद्रीय और राज्य स्तरीय नीतियों के महत्व को भी बताया गया। शेयर बाजार में निवेश के संदर्भ में जानकारी देते हुए हरिशरण ने बताया कि शेयर बाजार निवेश संपत्ति निर्माण का एक महत्वपूर्ण पहलू है। उन्होंने डीमेट खाता खोलना, ट्रेडिंग शुरू करना, शेयरों का विश्लेषण करना, बाजार रुझानों को समझना सहित विभिन्न जानकारी दी। सेबी के माध्यम से खाता सुरक्षा, सेबी ऑनलाइन एवं साइबर सुरक्षा अभ्यास के संदर्भ में जानकारी देते हुए खाता विवरण पासवर्ड या ओटीपी साझा न करने और पासवर्ड को नियमित रूप से अपडेट करने की जानकारी दी। इसके अलावा फिक्स्ड डिपॉजिट, म्युचुअल फंड इत्यादि की जानकारी भी दी गई। सेबी सॉफ्टवेयर अपराध की जानकारी देते हुए बताया गया कि किस तरह आजकल साइबर क्राइम बढ़ रहा है जिसके चलते धोखाधड़ी वाले लिंक से उपभोक्ताओं को ठगा जा रहा है।