खैरागढ़ के शासकीय स्कूल में जलाये गये कई क्विंटल सरकारी दस्तावेज

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय स्थित शासकीय अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक शाला क्रमांक-1 तुरकारीपारा परिसर में स्थित संकुल कार्यालय में सरकारी दस्तावेजों को खुलेआम जलाए जाने का गंभीर मामला सामने आया है। इस घटना से स्थानीय नागरिकों, शिक्षकों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश है। जानकारी अनुसार संकुल कार्यालय में रखी गई शासकीय पुस्तकें, उपस्थिति पंजी और अन्य महत्वपूर्ण अभिलेखों को बिना किसी अधिकृत आदेश या वैधानिक प्रक्रिया के आग के हवाले कर दिया गया। जानकारों की माने तो यह कृत्य सरकारी नियमों और अभिलेख संरक्षण अधिनियम का स्पष्ट उल्लंघन है। इस लापरवाही पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय नागरिकों और शिक्षकों ने कड़ा ऐतराज जताया है और जिला प्रशासन से उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई है। उनका कहना है कि इस प्रकार दस्तावेजों का जलाया जाना केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही पर भी सीधे सवाल खड़े हो रहे है। इस गंभीर प्रकरण को लेकर नागरिकों द्वारा जिला कलेक्टर के नाम संयुक्त कलेक्टर सुश्री सुमन राज को ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन में दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

मामला बेहद गंभीर है। जांच कर जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

सुश्री सुमन राज संयुक्त कलेक्टर केसीजी

Exit mobile version