
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. नवीन शासकीय महाविद्यालय बाजार अतरिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा आराधना से की गई। तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा मातृशक्ति को नमन करते हुए महिला शिक्षकों का श्रीफल एवं कलम से सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संचालनकर्ता झामन वर्मा द्वारा “अर्धांगिनी एक स्वरूप” नामक स्वरचित कविता से की गई। डॉ.गजेंद्र साहू ने नारी स्वरूपों की विवेचना कर छत्तीसगढ़ी सरकार द्वारा निर्धारित विभिन्न नारी संरक्षण योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए नवा बिहान योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना, महिला समृद्धि योजना के संदर्भ में विद्यार्थियों को जानकारी दी। डॉ.स्मृति कन्नौजे ने नारी अस्तित्व पर चर्चा करते हुए बताया कि किस तरह से एक स्त्री को जन्म से लेकर मृत्यु तक संघर्षरत होते हुए नारी जीवन के विभिन्न पड़ावों से होकर गुजरती है। सिद्धार्थ देशमुख द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास एवं प्रचलन पर चर्चा करते हुए नारी शिक्षा, नारी गर्भपात का अनुपात, दहेज प्रथा, घरेलू हिंसा इत्यादि मुद्दों पर चर्चा की। डॉ.सोनी कुमारी लोधी ने भारत की नारी शक्ति का बखान करते हुए बताया कि किस तरह आज भारत की महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं। कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा स्त्री विमर्श को लेकर कविता, गीत एवं भाषण भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में अन्य प्राध्यापकगण अखिलेश राठौर कुमार, मधु कुमारी यादव, ऋषि कुमार यादव एवं अन्य सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।