अतरिया के जोरातराई पंचायत में गहराया जल संकट, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज बाज़ार अतरिया. समीपस्थ जोरातराई पंचायत एवं आश्रित ग्राम मदनपुर, भोरमपुरकला तथा चिंगली में अभी गर्मी आनी बाकी है अभी से क्षेत्र में पेयजल की विकराल समस्या आ गई है वही हम बात करें केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की जल जीवन मिशन के तहत बन रहे पानी टंकी की तो किसी भी ग्राम पंचायत में पानी टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हुआ है सब आधी अधूरी पड़ी हुई है जिससे पेयजल की संकट से ग्रामीणों को जूझना पड़ रहा है जिसको ध्यान में रखते हुए जनपद सदस्य प्रतिनिधि अपने जनपद क्षेत्र के ग्रामीण के महत्वपूर्ण समस्या को लेकर ग्रामीणों के साथ जिला कलेक्टर को पेयजल की समस्या से जल्दी निजात दिलाने ज्ञापन सौंपा गया साथ ही पेयजल संकट गहराता जा रहा है। ग्रामीणों को पानी की कमी से भारी परेशानी हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। इस समस्या को लेकर जनपद प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने केसीजी कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द पेयजल संकट का समाधान करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा नेता प्रमोद साहू, हेमंत, उत्तम, अमीर मरावी, तिलक राम, भैया राम, गंगाराम, इंद्रकुमार सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की अपील की है ताकि आने वाले दिनों में पानी की समस्या और न बढ़े।

Exit mobile version