अतरिया के ग्राम रगरा में आस्था से जुड़ी विरासत पर हमला

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। समीपस्थ क्षेत्र के समीपस्थ ग्राम रगरा में आस्था और पर्यावरण के साथ खिलवाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव के इमली पारा में स्थित सौ वर्ष से अधिक पुराने तीन इमली के पेड़ों को आग के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि ये पेड़ केवल प्राकृतिक धरोहर ही नहीं बल्कि ग्रामीणों की आस्था और जीवनशैली से भी गहराई से जुड़े हुए थे। ग्रामीणों के अनुसार एक ही स्थान पर पूर्वजों द्वारा सात इमली के पेड़ लगाए गए थे जहां वर्षों से लोग गर्मियों में छांव का आनंद लेते आ रहे हैं यही स्थान गर्मी के मौसम में पशु-पक्षियों का प्राकृतिक आश्रय भी रहा है। ऐसे में इन पेड़ों को जलाया जाना ग्रामीणों के लिए गहरा आघात है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही किसी तथाकथित दबंग व्यक्ति द्वारा जानबूझकर आग लगाई गई। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त व्यक्ति की मंशा इस स्थान को कब्जे में लेने की है जिसके चलते उसने यह कृत्य किया। इस घटना से गांव में भय और आक्रोश का माहौल है तथा दबंगई से ग्रामीण लंबे समय से परेशान बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन हैरानी की बात यह रही कि आग बुझने के कुछ समय बाद फिर से पेड़ों में आग लगा दी गई जिससे पेड़ अभी भी धू-धू कर जल रहे हैं। आगजनी की इस घटना से ग्रामीण बेहद आक्रोशित हैं और उन्होंने आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी तथा कठोर कार्रवाई की मांग की है। अब देखना यह होगा कि संबंधित विभाग और प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है।

Exit mobile version