Uncategorized

अटल डिजिटल सुविधा केंद्र तत्काल सक्रिय करने के निर्देश

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। छत्तीसगढ़ शासन की अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। जिन ग्राम पंचायतों में अब तक केंद्र प्रारंभ नहीं हुए हैं वहां कार्यरत वीएलई को तत्काल प्रभाव से केंद्र सक्रिय करने को कहा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। जिले के फेज 1 से फेज 5 तक कुल 145 ग्राम पंचायतों में केंद्र प्रारंभ करने के निर्देश हैं जिनमें से 129 पंचायतों में एमओयू हो चुके हैं। वर्तमान में 83 ग्राम पंचायतों में वीएलई सक्रिय हैं जबकि 62 पंचायतों में केंद्र निष्क्रिय पाए गए हैं। एमओयू होने के बावजूद खैरागढ़ और छुईखदान विकासखंड की कई पंचायतों में केंद्र शुरू नहीं हो पाए हैं। तकनीकी समस्याओं के समाधान हेतु सभी वीएलई और पंचायत सचिवों को 12 जनवरी 2026 को प्रातः 11 बजे संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं ताकि केंद्रों का संचालन शीघ्र प्रारंभ कर ग्रामीणों को डिजिटल सेवाओं का लाभ मिल सके।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page