अपराध
अज्ञात वाहन की ठोकर से 27 वर्षीय युवक घायल

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. दुर्ग मुख्य मार्ग में चेन्द्री मंदिर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से 27 वर्षीय युवक घायल हो गया. जानकारी अनुसार ग्राम पुरदा करेली थाना बोरी जिला दुर्ग का रहने वाला युवक रमेश पिता गिरधर देशलहरे उम्र 27 वर्ष किसी काम से खैरागढ़ आ रहा था तभी शाम तकरीबन 4 बजे चेन्द्री मंदिर के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार ठोकर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. दुर्घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट तथा हाथ व नाक में चोट आयी है. राहगीरों की मदद से 108 को सूचना दी गई जिसके बाद 108 वाहन के चालक रविशंकर रजक व गुमान साहू के द्वारा घायल को सिविल अस्पताल लाया गया, घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर किया गया है.