अज्ञात चोरों ने जेवरात और नकदी पर किया हाथ साफ

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जिले में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। चोर गिरोह द्वारा सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। खैरागढ़ जिले में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है। चोर गिरोह द्वारा सूने मकानों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। खैरागढ़ थना क्षेत्र के ग्राम दपका गांव में सूने घर का ताला तोड़ कर जेवरात व नगदी रकम चोरी करने का मामला सामने आया है। दपका निवासी राजकुमार सिन्हा ने शिकायत दर्ज करायी है कि 13 जून को अपने परिवार के साथ रिश्तेदार के घर ग्राम भंवरमरा गये थे। घर में ताला लगा हुआ था। 14 जून को वापस लौटने पर सामने दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ था। अज्ञात चोर ताला तोड़कर घर में घूसे और आलमारी में रखे 4 नग सोने की पत्ती, 1 जोड़ी सोने का कान का खिनवा और नकदी रकम 30 हजार रूपये चोरी कर फरार हो गये हैं। पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

Exit mobile version