Advertisement
KCG

कन्या शाला में मनाया गया सांस्कृतिक दिवस

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. स्वामी अत्मानंद अंग्रेजी माध्यम कन्या शाला में सांस्कृतिक दिवस तथा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कक्षा 11वीं की छात्राओ ने कक्षा 12वीं की छात्राओ के लिए बिदाई समारोह का आयोजन किया था। कार्यक्रम का शुभारम्भ संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ.कमलेश्वर सिंह एवं प्रभारी प्राचार्य कुणाल टंडन द्वारा माँ सरस्वती के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं पूजा अर्चना कर किया गया। इस अवसर पर छात्राओ ने नृत्य, गीत व नाटकों का प्रदर्शन किया। कन्या माध्यमिक विद्यालय की यह पुरानी परम्परा 20 से 25 वर्ष से चल रही है जिसके तहत कक्षा 12वी की छात्राएं कक्षा 11वीं की छात्राओ को दीपदान कर अपनी महती जवाबदारी यथा शाला की अनुशासन और मर्यादा को बनाये रखने का संकल्प कराती है। कक्षा 11वीं की छात्राएं अपनी बड़ी बहनो को निरंतर प्रगति और अच्छे अंको से उत्तीर्ण होकर अपने माता पिता और शाला का नाम रौशन करने का वचन लेती हैं। इस दौरान छात्राएं बड़ी बहनो को मिठाई खिलाकर उपहार प्रदान करती है। मुख्य वक्ता डॉ.कमलेश्वर सिंह ने भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत जो विविधता में एकता का परिचायक है उन्हें सुरक्षित रखते हुए सही दिशा में ले जाने छात्राओ को प्रेरित किया। उन्होंने कक्षा 4थी से ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में संचालित विधाएँ, गीत, नृत्य, नाटक, चित्रलेखन, वादन आदि के पाठ्यकर्मो में प्रवेश लेकर अपनी प्रतिभा सामने लाने की बात कहीं वहीं कक्षा 12वीं की छात्राओ को अच्छे अंक से उत्तीर्ण होकर बोर्ड परीक्षा की प्रविण्य सूची मे नाम सुरक्षित करने प्रेरित किया। कुणाल टंडन ने छात्राओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि यदि हमारी कलाएँ सुरक्षित रहेगी तो हम सुरक्षित रहेंगे, इसकी जवाबदारी आप सबकी है। कक्षा 12वीं की छात्राओ को जो भी मार्गदर्शन चाहिए हमारे विषय शिक्षक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन देते रहेंगे। इस अवसर शाला समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं विनीता सिंह, किशोर यादव, तारा सिंह, शिला सिंह, गुंजन सिंह, मेघा उपाध्याय, संगीता ठाकुर, निलयदास, मनोज पटेल, प्रांजल सिन्हा, सिमरन कोर, अमिशा देवांगन, करण साहू खुम वर्मा व तृप्ति उपस्थित रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page