
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. मंगलवार को बाढ़ आने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। ज्ञात हो कि नगर के ईतवारी बाजार, आम्बेडकर वार्ड, धरमपुरा व तुरकारीपारा पहुँचकर श्री सिंह ने बाढ़ पीड़ितों से मिले जहां पीड़ितों ने श्री सिंह को नुकसान की जानकारी दी। अंचल में बाढ़ आने के बाद से ही श्री सिंह लगातार खैरागढ़ व छुईखदान एसडीएम से सम्पर्क बनाये हुए हैं। मंगलवार को भी विक्रांत सिंह के प्रयास से ग्राम धनगांव में पानी के बीच फंसे 27 लोगों को एसडीआरएफ की टीम बुलाकर निकाला गया था और वहां सुरक्षा टीम भी तैनात किये गये थे। निरीक्षण के दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू, नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चन्द्राकर, विकेश गुप्ता, आलोक श्रीवास, प्रकाश सिंह, सूर्यदमन सिंह, कमलेश कोठले, रूपेंद्र रजक, विनय देवांगन, मोनिका रजक, राजेश देवांगन व नंद चन्द्राकर उपस्थित थे।