
केसीजी के शहीद नगरी छुईखदान में हुआ समारोह पूर्वक आयोजन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारतीय बौद्ध महासभा के नेतृत्व में जिला स्तरीय आंबेडकर जयंती छुईखदान में मनाई गई। इस दौरान भारतीय बौद्ध महासभा के जिला अध्यक्ष संतोष कामडे़ के नेतृत्व में सुबह मोटर साइकिल रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया जिसके बाद शाम 6 बजे बड़ी संख्या में बौद्ध उपासक उपासिकाओं ने पैदल रैली निकाली और जय भीम के नारे लगाये। रैली नगर के आंबेडकर भवन से निकलकर नगर के विभिन्न मोहल्ले में भ्रमण कर वापस आंबेडकर भवन पहुंची जहां अनुयायियों ने महाकारुणिक भगवान गौतम बुद्ध व भारत रत्न बाबा साहेब डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद लिया।
इसके साथ ही सामूहिक त्रिशरण और पंचशील का पाठ किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गिरिराज किशोर दास वैष्णव, संजय महोबिया, सज्जाक खान, नवनीत जैन, मंसाराम सीमकर, मधुकर चौखान्द्रे, उत्तम बागडे, संतोष कामडे व अमृता कांडे उपस्थित रहे। समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिराज किशोर दास वैष्णव ने कहा कि बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर हमारे लिए अनुकरणीय हैं। मैं उन्हें सादर प्रणाम और नमन करता हूं। आप सभी बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलें और अपने घर, परिवार, समाज व गांव का नाम रोशन करे। युवा भाजपा नेता नवनीत जैन ने कहा बाबा साहेब पढ़े-लिखे और एक सुलझे हुए व्यक्ति थे। उन्होंने हमेशा समाज को संगठित करने का काम किया है। उनके रास्ते पर चलकर हमेशा अच्छा काम करना है। कांग्रेस नेता संजय महोबिया ने समाज को संबोधित करते हुए कहा कि संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव आंबेडकर ने ऊँच-नीच के भेदभाव को मिटा दिया है उन्होंने पूरे समाज को एक बेहतर संदेश दिया है और समाज को जागरूक करने का काम किया है। आज उनके ही बदौलत हम एक साथ बैठे हुए हैं। मुस्लिम समाज के अध्यक्ष सज्जाक खान ने कहा कि बाबा साहेब ने हमारे देश को संविधान दिया है, आज उनके जैसा पढ़ा लिखा व्यक्ति कोई नहीं है। उन्होंने 32 डिग्री हासिल की और उन्हें 9 भाषाओं का ज्ञान था। भारत ही नहीं अन्य देशों में भी उनकी पूजा की जाती है। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक रवि बसोड़ तथा आभार प्रदर्शन मंशाराम सिमकर ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या में आंबेडकर अनुयायी मौजूद थे।