गहिराटोला में सांसद प्रतिनिधि ने किया कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. गहिराटोला में शुक्रवार को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह ने किया। अध्यक्षता जिला भाजपा प्रवक्ता अनिल अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता और पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि हेमूदास साहू, ब्लाक सतर्कता समिति के सदस्य उत्तम दशरिया व सरपंच प्रतिनिधि राधेलाल उइके मौजूद रहे। प्रतियोगिता का संयोजन टेकराम वर्मा व ग्राम के युवाओं ने किया। सांसद प्रतिनिधि श्री सिंह ने कहा कि खेल के प्रति वनांचल में युवाओं का उत्साह प्रेरक है और इसका असर भी देखने को मिल रहा है। खेल के बदौलत युवा शरीरिक रूप से मजबूत होकर सेना, पुलिस, वन जैसे विभागों में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे है। आयोजन में बड़ी संख्या में बालिकाओं की मौजूदगी शुभकामना योग्य है जो बताती है कि आज लड़िकयां किसी से कम नहीं है और उन खेलों में अपनी भागीदारी के साथ वे भी आगे बढ़ सकती है। कबड्डी का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version