
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देश पर सत्र 2024-25 के लिये रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिये जिला स्तर के चयन समिति तथा कलेक्टर के अनुमोदन से चयनित प्रशिक्षकों के द्वारा किया जाना है। प्रशिक्षण के लिये जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी ने बताया कि आवेदक निर्धारित प्रारूप में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के समग्र शिक्षा विभाग में अपना आवेदन 16 दिसंबर तक कार्यालयीन समय तक जमा कर सकते हैं।