दूसरी शादी करने के लिए बाप ने ले ली दो साल के अपने मासूम बेटे की जान, जानिए फिर मासूम के शव के साथ क्या किया हैवान बाप ने.

सत्यमेव न्यूज़/सीरियस क्राइम. इस युग को ऐसे ही कलयुग नहीं कहा गया है, लोग अपने मंसूबों को पूरा करने हैवानियत की सारी हदे पार कर रहे है ऐसे ही दिल दहला देने वाले एक सीरियस क्राइम में एक शख्स ने दूसरी शादी करने के लिए अपने दूधमून्हें मासूम बेटे की जान ले ली। इतना ही नहीं सबूत छिपाने के लिए उसने बच्चे का शव नाले में फेंक दिया। हालांकि पुलिस ने कुछ समय बाद ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है।

प्रेमिका की शर्त पूरी करने की हत्या

पुलिस ने बताया कि 22 वर्षीय आरोपी ने अपने बेटे की जान दूसरी शादी करने के लिए की। क्योंकि जिस महिला से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था उसने शर्त रखी थी कि तभी शादी करेगी जब वह अपनी पत्नी और बेटे को खत्म कर देगा। इसके बाद उसने बच्चे को मारने की योजना बनाई।

चॉकलेट खिलाने के बहाने वीराने में की हत्या

बच्चे के रिश्तेदारों से पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि उसके पिता धारावी झुग्गी में रहते थे, जिसके बाद उन्होंने उसे पकड़ लिया। आरोपी एक कपड़ा कारखाने में एक दर्जी के रूप में काम करता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चॉकलेट देने के बहाने से अपने बेटे को ले गया और उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसने बच्चे के शव को माहिम क्रीक में फेंक दिया था।

Mumbai India

चूहों ने मासूम के शव को बुरी तरह कुतर डाला

पुलिस ने बताया कि शाहू नगर थाने के कर्मचारियों को बुधवार तड़के केमकर चौक के पास माहिम-सायन क्रीक लिंक रोड पर बच्चे का शव मिला। शव एक प्लास्टिक की थैली में था। मृतक के सिर और दाहिनी कलाई को चूहों ने काट लिया था। पहले मासूम की पहचान नहीं हो सकी थी। बाद में जब बच्चे की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कराने मां पुलिस थाने पहुंची तब पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

Exit mobile version