Jharkhand: छात्रों ने शिक्षकों को पेड़ से बांधकर पीटा, प्रैक्टिकल (Practical) में कम नंबर देने का आरोप

हर्षवर्धन रामटेके

सत्यमेव न्यूज़ /डेस्क. शिक्षक कुमार सुमन ने बताया की, छात्रों ने उन्हें मीटिंग (Meeting) करने के बहाने फोन करके बुलाया था. छात्रों ने कहा था कि उनका रिजल्ट खराब हो गया है, इसलिए वे उनसे बात करना चाहते हैं. झारखंड के दुमका से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां कुछ छात्रों ने शिक्षकों को पेड़ से बांधकर (tied up) पीट दिया. छात्रों का आरोप है कि शिक्षकों ने उन्हें जानबूझकर (intentionally) प्रैक्टिकल में कम नंबर दिए, जिस कारण उन्हें अपनी परीक्षा छोड़नी पड़ी. घटना की जानकारी होते ही शिक्षा विभाग (Education Department) में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में जिले के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझाया. प्रखंड शिक्षा विस्तार अधिकारी सुरेंद्र हेब्रम ने बताया, हमें घटना की जानकारी मिली थी. इसके बाद हम मौके पर पहुंचे और छात्रों व शिक्षकों से बात की. छात्रों ने बताया, उन्हें प्रैक्टिकल में बहुत कम नंबर दिए गए. इतना ही नहीं शिक्षकों से उन्हें पर्याप्त प्रतिक्रिया भी नहीं मिली.

मीटिंग के बहाने बुलाया था शिक्षकों को

वहीं इस मामले में पीड़ित शिक्षक कुमार सुमन ने बताया, छात्रों ने उन्हें मीटिंग करने के बहाने फोन करके बुलाया था. छात्रों ने कहा था कि उनका रिजल्ट खराब हो गया है, इसलिए वे उनसे बात करना चाहते हैं. शिक्षक ने बताया, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि उनके प्रैक्टिकल मार्क्स रिजल्ट में शामिल नहीं थे. यह कार्य प्रधानाध्यापक को करना था. इसलिए हम इस संबंध कुछ नहीं कर सकते थे.

Exit mobile version