Death : करंट की चपेट में आने से हाथी की मौत

सत्यमेव न्यूज़/रायगढ़. जिले कांसाबेल वन परिक्षेत्र (Forest Range) में करंट की चपेट में आने से एक और हाथी (elephant) की मौत होने अक मामला सामने आया है, 11 केवी बिजली के तार (electrical wire) की चपेट में आने से हाथी की मौत हुई है. बताया गया कि वन परिक्षेत्र में 40 हाथियों का दल विचरण (variance) कर रहा था, इसी दौरान एक हाथी करंट की चपेट में आ गया. घटना के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई वही मामले की जानकारी होते ही वन विभाग की टीम भी पहुंच गई.

घटना कांसाबेल वन परिक्षेत्र (Kansabel Forest Range) के ग्राम पंचायत केनाडांड के बढ़नीझरिया सिकीपानी की है. वन विभाग रेंजर (Forest Department Ranger) प्रभावती चौहान ने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारी को दी गई है वहीं घटना स्थल पर विभाग की टीम पहुंच चुकी है, हाथियों के दल की भी निगरानी (Supervision) की जा रही है. बता दें बीते दिनों करंट की चपेट में आने एक हाथी की मौत हुई थी, इस घटना के बाद भी वन विभाग (Forest department) ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया जिसके चलते एक और हाथी की मौत हो गई.

Exit mobile version