फूलों की वर्षा के साथ कांधे पर निकले जगन्नाथ

रथ यात्रा में लगा मेला, उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजुम
नगर सहित पांडादाह में निकली रथयात्रा
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जगत के पालनकर्ता भगवान जगन्नाथ के साथ बलभद्र और बहन सुभद्रा की रथयात्रा अरजदूज के अवसर पर रविवार को परम्परानुसार निकाली गई। अंचल में रथ यात्रा को लेकर प्रदेश के प्रथम जगन्नाथ मंदिर पांडादाह मे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का हुजुम उमडा वहीं नगर में भी हर साल की तरह रथ यात्रा को लेकर मेले जैसा माहौल रहा। मंदिर सेवा समिति पांडादाह द्वारा रथ यात्रा कों लेकर भव्य तैयारियॉ की गई थी वहीं ग्राम पंचायत पांडादाह व कुछ हन्दू संगठन सहित समाजिक संगठनों ने व्यवस्था बनाने में अपना भरसक सहयोग दिया. ज्ञात हो कि रविवार को परंपरानुसार पांडादाह के प्रसिद्ध भगवान जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, बलदाऊ और देवी सुभद्रा की पावन सवारी कांधे पर सवार होकर निकली. इस अवसर पर फूलों की सुंगधित वर्षा भी की गई। इससे पहले प्रात काल मंदिर परिसर में विशेष यज्ञ, हवन तथा भगवान बलदेव की विशेष पूजा अर्चना पं.मिहिर झा के संयोजन में सम्पन्न हुई तदोपरांत मध्यान्ह काल ठाकुर जुगल किशोर (जमात)मंदिर से गाजे-बाजे व भजन मंडलियों के साथ पांडादाह की प्रसिद्ध निशान यात्रा निकाली गई। मंदिर परिसर में भगवान बलदेव, माता सुभद्रा की मंदिर परिक्रमा संपन्न हुई। परिक्रमा उपरांत गजामूंग प्रसादी का वितरण किया किया गया। पांडादाह में रथ यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित भीड़ उमड़ी जिसके कारण गांव सहित मंदिर परिसर में थोड़ी अव्यवस्था देखने को मिली।
संगीत नगरी खैरागढ़ में लगा रहा मेला
संगीत नगरी खैरागढ़ में रथ यात्रा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण मेले जैसा माहौल रहा। इस दौरान रविवार को साप्ताहिक बाजार होने के कारण श्रद्धालुओं की काफी भीड देखने को मिली. नगर मे भगवान की रथयात्रा दंतेश्वरी मंदिर से प्रांरभ हुई,जो गोलबाजार, ठाकुर पारा, बरेठपारा, ईतवारीबाजार, किल्लापारा होकर ईतवारी बाजार, बख्शीमार्ग, गोलबाजार, मस्जिद चौक, पुराना स्टैण्ड होते हुए वापस मंदिर पहुँची। रथ को खीचने विभिन्न समितियो के सदस्य पदाधिकारी सहित भक्तजन, सेवा संस्था के पदाधिकारी और श्रद्धालु मौजूद रहे। यात्रा के दौरान महाप्रसादी और गजामूंग का प्रसाद वितरण किया गया. इस दौरान पूरे नगर मे मेले सा माहौल रहा।