तीन पदयात्री हुये घायल
एक यात्री हुआ रिफर
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. देवी दर्शन के लिये डोंगरगढ़ जा रहे पैदल यात्रियों को पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी जिससे तीन पैदल यात्री बुरी तरह घायल हो गये. घटना बुधवार 28 सितंबर की रात तकरीबन 10 बजे की बताई जा रही है जब लगभग 30 की संख्या में भक्त माता के दर्शन के लिये रात में पैदल यात्रा करते हुये डोंगरगढ़ जा रहे थे. यात्री झींकादाह के पास ही पहुंचे थे कि पीछे की ओर से आ रही पिकअप वाहन क्र.सीजी 07 बीसी 4079 के चालक ने लापरवहीपूर्वक वाहन चलाते हुये यात्रियों को ठोकर मार दी जिसमें केजेश्वर वर्मा पिता जगेशर राम वर्मा उम्र 20 साल निवासी ग्राम दिलीपपुर, अगेश्वर वर्मा पिता तंगूराम वर्मा उम्र 22 साल निवासी ग्राम दिलीपपुर तथा ढालचंद पिता नंदलाल मरकाम उम्र 18 साल निवासी ग्राम लालपुर (साल्हेवारा) को चोट लगी है.
बताया जा रहा है कि दुर्घटना में केजेश्वर के सिर व पैर सहित अन्य हिस्से में तथा अगेश्वर के सिर में गंभीर चोट लगी है जिसके चलते युवक को उच्च उपचार के लिये रिफर कर दिया गया वहीं ढालचंद के सिर व हाथ-पैर में चोट लगी है. दुर्घटना की जानकारी कांग्रेस नेता व एनसीडब्ल्यूसी के प्रदेश अध्यक्ष नदीम मेमन को हुई जिसके बाद नदीम अपने साथियों के साथ घटना स्थल पहुंचे और घायलों को अपने वाहन से सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों द्वारा युवकों का प्राथमिक उपचार किया गया. फिलहाल दो घायल युवकों का उपचार सिविल अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस ने पिकअप वाहन को जप्त कर लिया है वहीं आरोपी की पतासाजी की जा रही है.