सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छुईखदान थाना क्षेत्र में जारी अवैध शराब बिक्री पर छुईखदान पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. सोमवार को पुलिस ने 43 पौवा देशी शराब के साथ 23 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा के निर्देश तथा एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में छुईखदान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर में संचालित चंद्राकर दुकान के पास अवैध शराब को लेकर रेड कार्यवाही की जहां आरोपी वीरेन्द्र चंद्राकर पिता राजेश चंद्राकर उम्र 23 वर्ष निवासी कनक नगर छुईखदान को एक्टिवा मोटर सायकल क्र.सीजी 08 एएम 9360 में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री करते पकड़ा गया. आरोपी के कब्जे से 43 पौवा अवैध देशी शराब कीमत 29040 रूपये व बिक्री रकम 1300 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया गया है. कार्यवाही में सउनि रामनरेश आडिल, सायबर सेल प्रभारी सउनि टैलेश सिंह, आरक्षक चंद्रविजय, शिशुपाल साहू व त्रिभुवन यदु की सराहनीय भूमिका रही.