सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी करने वाले कोचिये को 30 पौवा अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी दिनेश सिन्हा के निर्देश में थाना प्रभारी खैरागढ़ निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृृत्व में पुलिस टीम अवैध शराब कोचियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है. बुधवार 21 सितम्बर को मुखबीर की सूचना मिलने पर टीम ग्राम गाड़ाडीह चौक पहुंचकर दबिस दी जहां आरोपी शिवप्रसाद वर्मा पिता गिरवर वर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी गाड़ाडीह को पकडक़र छानबीन की गई. छानबीन के दौरान आरोपी के पास से 30 नग पौवा देशी प्लेन मदिरा कीमत 2,400 रुपये जप्त कर आरोपी शिवप्रसाद वर्मा को शराब रखने के संबंध में वैध लायसेंस की मांग की गई जिसे आरोपी ने किसी प्रकार का वैध लायसेंस न होना लिखकर दिया जिसके बाद आरोपी का कृृत्य आबकारी एक्ट का पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम कर आरोपी को न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया. आरोपी पर कार्यवाही के दौरान उसका पिता गिरवर वर्मा उम्र 62 वर्ष ने लड़ाई करना शुरू कर दिया जिसे समझाईश दिये जाने पर समझने के बजाये और उत्तेजित होकर विवाद करने लगा जिससे आरोपी को संज्ञेय अपराध घटित करने के अंदेशा पर धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 151,107,116(3) के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया. उक्त कार्यवाही में थाना खैरागढ़ में पदस्थ उनि प्रियंका पैकरा, चुन्नी लाल साहू, डुलेश्वर साहू, जयलाल भास्कर व सोमनाथ टाण्डेकर की अहम भूमिका रही.