सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ठेलकाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसाही में अवैध शराब बेचने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार गुरूवार 22 जून को एसपी अंकिता शर्मा केनिर्देशन एवं एएसपी नेहा पाण्डे व एसडीओपी एलसी मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ठेलकाडीह डीराम वर्मा के नेतृत्व में विशेष अभियान चलाकर अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले युवक पर कार्यवाही की गई. आरोपी राजेश वर्मा पिता बंसीलाल वर्मा उम्र 40 साल निवासी ग्राम सिरसाही थाना ठेलकाडीह को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया जिसके कब्जे से 30 पौवा गोवा शराब कीमत 3600 रूपये जप्त कर थाना ठेलकाडीह में आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया है. उक्त कार्यवाही में थाना ठेलकाडीह से सउनि सरस्वती नेताम, प्रआर झगरू राम बंधे, आरक्षक टीकाराम साहू, संतोष पाटले, मनोज शेण्डे, नरेश कुमार चन्द्रा, मआर बृजकुमारी की सराहनीय भूमिका रही.
30 पौवा अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार
