
त्रिस्तरीय पंचायत में निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मेलन के लिए तैयारी में जुटा प्रशासन
3 को ग्राम पंचायत, 4 को जनपद पंचायत एवं 5 मार्च को जिला पंचायत का होगा सम्मेलन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समापन के बाद जिला प्रशासन ग्राम जनपद एवं जिला पंचायत में सम्मेलन की तैयारियों में जुटा हुआ है। ज्ञात हो कि 3, 4 और 5 मार्च को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रतिनिधियों का सम्मेलन आहूत किया जायेगा जिसके लिये प्रशासनिक तैयारी की जा रही है। खबर है कि 3 मार्च को ग्राम पंचायतों, 4 मार्च को जिले के 2 जनपद पंचायतों एवं 5 मार्च को जिला पंचायत का सम्मेलन होना है।
जिले के ग्राम पंचायतों में 3 को होगा पहला सम्मेलन 8 मार्च को चुने जाएंगे उप सरपंच
जिले के खैरागढ़ एवं छुईखदान जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत कुल 221 ग्राम पंचायतों जिसमें खैरागढ़ विकासखंड के 114 एवं छुईखदान विकासखंड के 107 ग्राम पंचायतों में सरपंच एवं पंच निर्वाचन के बाद आगामी 3 मार्च को पहला सम्मेलन आहूत होगा जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित सरपंच करेंगे। नवनिर्वाचित सरपंच सहित पंचों का सचिव सहित पंचायत के कर्मचारी स्वागत करेंगे। सम्मेलन में पंचायत के नवनिर्वाचित पदाधिकारी का परिचय होगा। 3 मार्च को पंचायत के प्रथम सम्मेलन के बाद 8 मार्च को उप सरपंचों का चुनाव किया जाएगा जिसके तहत ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित पंचों में से किसी एक पंच को उप सरपंच बनाया जायेगा जो पंचायत प्रतिनिधियों की रजामंदी से निर्विरोध भी चुने जा सकते हैं अथवा उप सरपंच चयन के लिए सर्वसम्मति नहीं होने से मतदान की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
4 को जनपद एवं 5 मार्च को जिला पंचायत का होगा प्रथम सम्मेलन
जिले के खैरागढ़ एवं छुईखदान जनपद पंचायत में आगामी 4 मार्च को पहला सम्मेलन आहूत होगा जहां जनपद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का लोकतांत्रिक पद्धति से चयन किया जाएगा। इसी तरह आगामी 5 मार्च को जिला पंचायत केसीजी का प्रथम सम्मेलन होगा, यहां भी जिला पंचायत के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चयन बहुमत के आधार पर किया जाएगा। अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष चयन के बाद आगामी 10 मार्च को विधिवत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष कार्यभार ग्रहण करेंगे। बहरहाल जिला एवं जनपद पंचायतों के अधिकांश सदस्य क्रॉस वोटिंग के डर से एकजुट होकर समन्वय बनाने तीर्थाटन करने अज्ञातवास पर है।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के समापन के बाद जिले के ग्राम पंचायतों जनपद पंचायतों एवं जिला पंचायत में नियमानुसार प्रथम सम्मेलन कराया जाएगा, प्रशासनिक स्तर पर जिसकी तैयारी की जा रही है।
प्रेमकुमार पटेल, एडीएम एवं सीईओ जिला पंचायत केसीजी