28 दिव्यांगजनों को उपलब्ध कराये गये कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. भारतीय जैन संगठन शाखा खैरागढ़ ने मानव सेवा के संकल्प को निभाते हुये दिव्यांगजन पुनर्वास शिविर में उत्कृष्ट योगदान दिया। समाज के महिला-पुरुषों ने कवर्धा में आयोजित तीन दिवसीय शिविर में अपनी सेवा देकर दिव्यांगजनों को नये जीवन की नई उम्मीद दी। शिविर में 28 दिव्यांग व्यक्तियों का उपचार किया गया, जिनमें से कई को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान किये गये। शिविर से लौटने के बाद खैरागढ़ जैन समाज द्वारा दादाबाड़ी जैन मंदिर में दिव्यांगजनों का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। बैंड-बाजे, फूल-माला और तिलक के साथ सेवा कार्य में लगे जैन समाज ने सम्मान किया। खैरागढ़ जैन समाज का यह प्रयास न केवल दिव्यांगजन के जीवन को आसान बनाने में सहायक हुआ, बल्कि समाज में सेवा और जागरूकता का एक सकारात्मक संदेश भी दिया। यह शिविर यह दर्शाता है कि यदि समाज संगठित होकर कार्य करे, तो हर जरूरतमंद को जीवन में आगे बढ़ने का अवसर मिल सकता है।

मिला कृत्रिम अंग और उपकरण, वापस लौटने पर खुशी से झूम उठे दिव्यांगजन

शिविर में केसीजी जिले से अलग अलग स्थानों से आये दिव्यांगों को इलाज और आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध कराये गये। खैरागढ़ वापस लौट के बाद जैन समाज के द्वारा भव्य स्वागत और सत्कार देखकर सभी दिव्यांगजन खुशी से झूम उठे और नृत्य करने लगे। यहाँ भागी यादव नवागांव, रोशनी देवार खैरागढ़, गोकुल लाल रजक इतवारी बाजार जो पैर से दिव्यांग थे उन्हें पैर उपलब्ध कराया गया। दुलेश्वर देवांगन दपका, दुर्गेश बंजारे बाघमार्रा हाथ प्रदान किया गया। कमलुद्दीन पिपरिया, रमेश कश्यप (मोहला मानपुर), आशीष साहू मालूद, शंकर यादव टिकरापारा पैर साथ ही दुर्जन रजक पाण्डुका के रहने वाले चलने को व्हीलचेयर प्रदान किया गया। इस दौरान भारतीय जैन संगठन खैरागढ़ के अध्यक्ष अजय जैन, सचिव महेन्द्र जैन, स्वास्थ्य प्रमुख नवीन चौड़ारिया, महिला संगठन की अध्यक्ष श्रुति अभय जैन, सचिव निधि नवीन जैन, सकल जैन संघ अध्यक्ष नरेन्द्र बोथरा, कमलेश गिड़िया, गौतमचंद चोपड़ा, अभय गिड़िया, वैभव लुनिया, नितिन कोटड़िया, प्रदीप डाकालिया, शंकर बैद, राजकुमार छाजेड़ सहित कई समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Exit mobile version