18 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या, हत्यारे की खोज में जुटी पुलिस

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. 18 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से निर्मम हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया हैं. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम अज्ञात हत्यारे की खोजबीन में जुट गई हैं. हत्याकांड को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी की तफ्तीश और गिरफ्तारी को लेकर पुलिस का दावा है कि वह शीघ्र ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लेंगे. जानकारी हो कि छुईखदान थाना क्षेत्र के ग्राम अमलीडीह कला में आज सुबह तकरीबन 11.30 बजे 18 वर्षीय युवक देव प्रसाद वर्मा का उसके ही घर में खून से लथ-पथ शव मिला है. युवक के शरीर पर धारदार हथियार से चोट के गंभीर निशान मिले हैं. बताया जा रहा हैं कि घटना के दिन सुबह मृतक देव प्रसाद की माता कामिनी बाई और पिता लेखराम वर्मा रोज की तरह राजमिस्त्री का काम करने छुईखदान गये थे वहीं मृतक की बड़ी बहन मधु मनरेगा में मजदूरी की हाजिरी लगाने चली गई थी और घर पर मृतक के साथ उसकी छोटी बहन माया उम्र लगभग 15 साल घर में ही नहा रही थी. इसी दरमियान किसी ने देव प्रसाद की धारदार हथियार से हत्या कर दी. मामले की जानकारी छोटी बहन ने गांव वालों को दी और हत्याकांड की सूचना मिलते ही छुईखदान पुलिस जांच करने मौके पर पहुँची और विवेचना में जुट गई. पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया कुल्हाड़ी से हत्या करने का मामला लग रहा है.

बताया जा रहा है कि मृतक का पूरा परिवार कृषि कार्य सहित रोजी मजूरी कर अपना जीवन यापन करता है. मृतक देव सहित उसकी दोनों बहने मधु और माया भी मनरेगा में गोदी खुदाई के काम में अलसुबह से ही गये थे तकरीबन 9.30 बजे वापस काम से लौटे. माता पिता भी काम करने छुईखदान चले गये थे. फिर बड़ी बहन मधु हाजिरी लगाने दोबारा मनरेगा कार्य स्थल पर गई और इस दौरान घर में मृतक देव के साथ उसकी नाबालिक बहन माया थी. युवक की हत्या करने कुल्हाड़ी सरीखे किसी धारदार हथियार का उपयोग किया गया है. युवक का शव खाट पर खून से लथ-पथ पड़ा हुआ था. जांच में जुटी पुलिस पारिवारिक विवाद के साथ ही प्रेम प्रसंग के एंगल से भी तफ्तीश कर रही हैं. घर पर मौजूद मृतक की छोटी बहन माया सहित कुछ संदेहियों से पूछताछ चल रही है. इस बीच पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा. मृतक छात्र देवप्रसाद वर्मा ने इसी साल बारहवीं कक्षा की परीक्षा दिलाई थी. बहरहाल युवक की निर्मम हत्या से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

हत्या की जानकारी के बाद पुलिस अलग-अलग एंगल से जांच विवेचना में जुटी हुई है. उम्मीद हैं कि हम जल्द ही हत्याकांड के आरोपी तक पहुंच जाएंगे.

शिवशंकर गेंदले, टीआई छुईखदान

Exit mobile version